चेन्नई. तमिलनाडु विधानसभा चुनाव (Tamil Nadu Assembly Election 2021) के मद्देनजर द्रविड मुनेत्र कड़गम (DMK) ने शनिवार को अपना घोषणापत्र जारी कर दिया. चेन्नई स्थित पार्टी मुख्यालय पर डीएमके अध्यक्ष एमके स्टालिन (MK Stalin) ने घोषणापत्र जारी करते हुए कहा कि AIADMK की सरकार द्वारा किये गये अपराधों की जांच के लिए एक विशेष अदालत का गठन होगा. स्टालिन ने कहा कि विधानसभा की कार्यवाही टीवी पर प्रसारित की जाएगी और पोंगल को राज्यव्यापी उत्सव समारोह बनाया जाएगा.
स्टालिन ने इसके साथ ही किया वादा कि चावल के लिए राशन कार्ड पर 4,000 रुपये मिलेंगे. वहीं पेट्रोल पर 5 रुपये, डीजल पर 4 रुपये और रसोई गैस पर 100 रुपये की सब्सिडी मिलेगी. इसके साथ ही उन्होंने दूध की कीमत 3 रुपये प्रति लीटर कम करने का वादा किया.
स्टालिन ने कहा कि महिला साइबर मामलों से निपटने के लिए एक नया साइबर पुलिस स्टेशन बनाया जाएगा. डीएमके अध्यक्ष द्वारा जारी घोषणापत्र में कहा गया है कि चेन्नई सहित सभी निगमों में पाइपलाइन के माध्यम से पीने का पानी उपलब्ध कराया जाएगा.
NEET पर प्रतिबंध लगाने का वादा
डीएमके ने संपत्ति कर में वृद्धि को माफ करने का वादा किया है. साथ ही कहा है कि DMK की सरकार आई तो प्रमुख हिंदू मंदिरों में तीर्थयात्रा पर जाने वाले एक लाख लोगों को 25,000 रुपये की वित्तीय सहायता, मातृत्व अवकाश अवधि में वृद्धि और सहायता, ईंधन की कीमतों में कटौती और NEET पर प्रतिबंध लगाने संबंधी कदम उठाने का वादा भी किया गया.
छात्रों को मुफ्त डेटा के साथ टैबलेट का वादा
स्टालिन घोषणापत्र जारी करते हुए कहा कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आई तो स्नातकों को सरकारी नौकरियों में वरीयता दी जाएगी, निजी क्षेत्र में आरक्षण पर भी जोर दिया जाएगा और छोटे किसानों के लिए सब्सिडी जारी की जाएगी.
स्टालिन ने पार्टी मुख्यालय में कहा, सरकारी स्कूल और कॉलेज के छात्रों को मुफ्त डेटा के साथ टैबलेट दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि इसके अलावा स्थानीय लोगों के लिए औद्योगिक घरानों में 75 प्रतिशत नौकरियों को अलग करने का कानून पारित किया जाएगा.