जयपुर: राजस्थान में सियासी उठापटक के दौर में लगातार बदल रहे घटनाक्रम के बीच पार्टी से बगावत करने वाले पूर्व उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट और उनके समर्थित विधायकों ने राहुल गांधी से मिलने का समय मांगा है। इससे एक बार कांग्रेस में हलचल फिर तेज हो गई है।
खबरों के अनुसार राहुल गांधी ने अब तक मुलाकात को लेकर कोई कन्फर्म तारीख और समय नहीं दिया है। फिलहाल सचिन पायलट और अन्य विधायक पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल के संपर्क में हैं। माना जा रहा है कि 14 अगस्त से पहले सचिन पायलट राहुल गांधी से मुलाकात हो सकती है।
बता दें कि इससे पहले कांग्रेस सूत्रों ने बताया था कि राहुल गांधी अभी भी पायलट के लिए कांग्रेस के दरवाजे खुले रखना चाहते हैं। वहीं अशोक गहलोत ने रविवार को विधायकों से ऐसी ही एकजुटता विधानसभा में भी दिखाने को कहा है जैसी की अब तक उन्होंने दिखाई है।
जैसलमेर के रिसॉर्ट में कांग्रेस विधायक दल और समर्थक दलों की बैठक को संबोधित करते हुए गहलोत ने कहा, ‘‘हम सब लोकतंत्र के योद्धा हैं। यह लड़ाई हम जीतने जा रहे हैं और साढे़ तीन साल के बाद चुनाव में भी जीतेंगे।’’
उन्होंने विधायकों से सदन में तैयारी के साथ जाने को कहा है और उसके बाद अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में जाकर जन कल्याण कार्यो की एक सूची पेश करने को कहा है ताकि सरकार उन पर काम कर सके। उन्होंने राजनीतिक उथल-पुथल और राज्य में कोरोना वायरस संकट के कारण पैदा हालात से बखूबी निपटने का विश्वास व्यक्त किया।