सलमान खान की बढ़ सकती है मुश्किलें, कोर्ट ने वॉर्निंग देते हुए कहा अगली सुनवाई में पेश नहीं हुए तो जमानत रद्द कर दी जाएगी…

काला हिरण शिकार मामले में सलमान खान की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ सकती हैं. जोधपुर कोर्ट ने सलमान को वॉर्निंग दी है कि यदि वो अगली सुनवाई के समय कोर्ट के समक्ष पेश नहीं हुए तो उनकी जमानत रद्द कर दी जाएगी. दरअसल, सलमान खान को पिछले साल मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जोधपुर जिला के पीठासीन अधिकारी देवकुमार खत्री ने काला हिरण शिकार मामले में दोषी करार देते हुए पांच साल की सजा सुनाई थी.

निचली अदालत के इस फैसले को सलमान खान की ओर से जिला अदालत में चुनौती दी गई जिसके बाद बड़ी अदालत ने सशर्त जमानत दे दी. इसी मामले की सुनवाई को लेकर सलमान खान को आज कोर्ट के समक्ष सुनवाई के लिए पेश होना था लेकिन वो नहीं पहुंचे. सुनवाई के दौरान कोर्ट के समक्ष पेश न होने से नाराज न्यायधीश ने सलमान खान को वॉर्निंग दी है कि यदि वो अगली सुनाई के समय कोर्ट में मौजूद नहीं रहे तो उनकी जमानत रद्द कर दी जाएगी.

सलमान के खिलाफ जोधपुर की विभिन्न कोर्ट में पिछले दो दशकों से कई मामले चल रहे हैं. सलमान का पिछले 20 सालों का रिकॉर्ड को देखें तो जब-जब कोर्ट ने सलमान को तलब किया है, तब-तब सलमान कोर्ट में हाजिर हुए हैं. भले ही कभी कोर्ट ने मौखिक तौर पर ही कहा हो कि अब सलमान को एक बार कोर्ट में पेश होना चाहिए तो सलमान पेश हुए हैं. ऐसे में यह पूरी संभावना जताई जा रही थी कि सलमान गुरुवार को भी कोर्ट पहुंचेंगे. लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

Related posts

Leave a Comment