उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को विधानसभा उपचुनाव के प्रचार के दौरान समाजवादी पार्टी और उसके प्रमुख अखिलेश यादव पर बड़ा हमला बोला. योगी आदित्यनाथ ने जनपद प्रयागराज के फूलपुर विधान सभा क्षेत्र में बीजेपी उम्मीदवार के समर्थन में आयोजित सभा में कहा कि समाजवादी पार्टी माफिया और अपराधियों को पालने का प्रोडक्शन हाउस बन गई है, जहां से दुर्दांत अपराधी, दुर्दांत माफिया और दुर्दांत दुष्कर्मी पैदा होता है…इसके CEO अखिलेश यादव हैं…
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश कभी गुंडागर्दी और अराजकता के लिए जाना जाता था. बहन-बेटियों सुरक्षित नहीं होती थी. व्यापारी अपने को असुरक्षित महसूस करते थे. नौकरी पहले ही बंट जाती थी. किसान और नौजवान दोनों परेशान थे. मोदी जी की 10 साल की सरकार में बहुत काम हुए हैं. सबसे पहले पैसों की बंदरबांट हो जाती थी. पूरा पैसा सैफई चल जाता था.