आने वाले त्याहारों के महीने आपकी फ़ीके हो सकते है. त्याहारों पर अब सोच समझ कर ही शॉपिंग करें. कहीं आपके पैसे कम पड़ने पर आपको शॉपिंग बीच में ही ना छोड़नी पड़ जाये. दरअसल देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने ATM से हर दिन निकालने वाले अधिकतम रुपयों की सीमा को आधा कर दिया है. अब SBI के ATM से एक दिन में सिर्फ 20 हजार रुपए की रकम निकाली जा सकेगी. पहले यह सीमा 40 हजार रुपए की थी. आपको बता दें कि बैंक में नोटिस के माध्यम से सूचना दे दी गयी है और जल्दी ही इसे लागू कर भी दिया जायेगा.
भारतीय स्टेट बैंक का कहना है कि यह ATM से जालसाज़ी की बढ़ती वारदातों को रोकने और डिजिटल ट्रांजेक्शन की ओर लोगों को आगे बढ़ाने के लिए उठाया गया है.
जानकारी कि मुताबिक एटीएम से निकासी की यह सीमा सिर्फ एसबीआई डेबिट कार्ड की क्लासिक और मैस्ट्रो कार्ड पर ही लोगों की गयी है.