श्रीनगरः जम्मू जिला प्रशासन ने सभी स्कूलों और कॉलेजों को सोमवार को ऐहतियातन बंद रखने के लिए आदेश जारी किया है. इस बात की जानकारी अधिकारियों ने दी. जम्मू की उपायुक्त सुषमा चौहान ने रविवार रात कहा, ” सभी निजी तथा सरकारी स्कूलों और कॉलेजों को ऐतहियातन बंद रखने की सलाह दी गयी है.” अधिकारियों ने कहा कि जम्मू-कश्मीर की स्थिति को देखते हुए यह कदम उठाया गया है, जहां खतरे की आशंका के कारण सुरक्षा बलों की तैनाती कई गुणा बढ़ा दी गई है.
उन्होंने कहा कि इससे पहले जम्मू क्षेत्र, विशेषकर सीमावर्ती राजौरी और पुंछ जिलों में रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) समेत अतिरिक्त अर्धसैनिक बल तैनात कर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. राज्य की स्थिति को देखते हुए प्रदेश के दो बड़े नेताओं को नजरबंद कर दिया गया है. पीडीपी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला को नजरबंद कर दिया गया है.
जम्मू एवं श्रीनगर में धारा 144 लागू
सूबे को लेकर किसी अहम फैसले की संभावना के बीच श्रीनगर में धारा 144 लागू कर दी गई है। वहीं, जम्मू में भी सोमवार सुबह 6 बजे से धारा 144 लागू करने का फैसला लिया गया है। जम्मू जिले की उपायुक्त सुषमा चौहान ने कहा है कि 5 अगस्त सुबह 6 बजे से धारा 144 लागू हो जाएगी जो अगले आदेश तक जारी रहेगी। जम्मू में मोबाइल इंटरनेट बंद रखने का भी आदेश जारी किया गया है।
रविवार को स्थिति दिनभर तनावपूर्ण
कश्मीर में रविवार को भी तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। अधिकारियों ने आतंकवादी खतरे और पाकिस्तान के साथ नियंत्रण रेखा पर शत्रुता बढ़ने के बीच अहम प्रतिष्ठानों और संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी है। जम्मू-कश्मीर प्रशासन द्वारा शुक्रवार को अमरनाथ यात्रा बीच में ही समाप्त करने और तीर्थयात्रियों एवं पर्यटकों से यथाशीघ्र घाटी छोड़ने के लिए कहे जाने के बाद परेशान स्थानीय लोग घरों में जरूरी सामानों का स्टॉक करने के लिए दुकानों और ईंधन स्टेशनों पर बड़ी-बड़ी कतारों में खड़े नजर आए