Share Market Updates : बैंकिंग-फाइनेंशियल शेयरों से बाजार में जबरदस्त बढ़त, सेंसेक्स 975 अंक उछला

मुंबई: Stock Market Updates : कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन घरेलू शेयर बाजार को जबरदस्त तेजी मिली है. आज बैंकिंग और फाइनेंशियल शेयरों के दम पर दोनों ही बेंचमार्क इंडेक्स ने खूब बढ़त हासिल की है. क्लोजिंग में सेंसेक्स में 975 से अंकों की जबरदस्त उछाल आई है, वहीं निफ्टी भी 15,150 के लेवल के ऊपर बना हुआ है.क्लोजिंग पर सेंसेक्स 975.62 अंकों यानी 1.97% की बढ़त हासिल हुई और इंडेक्स 50,540.48 के लेवल पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 269.30 अंकों यानी 1.81% की उछाल लेकर 15,175.30 पर बंद हुआ. आज क्लोजिंग तक लगभग 1909 शेयरों में तेजी आई.
आज निफ्टी पर बैंकिंग शेयरों ने खूब तेजी देखी. HDFC बैंक, SBI, इंडसइंड बैंक, ICICI और एक्सिस बैंक में बढ़त आई. निफ्टी बैंक और निफ्टी पीएसयू बैंकिंग सेक्टरों में 3 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई. सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए.
अगर ओपनिंग पर नजर डालें तो गुरुवार को वॉल स्ट्रीट पर बढ़त के साथ क्लोजिंग हुई थी, जिसके चलते एशियाई बाजारों को गति मिली. सकारात्मक रुख का असर बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी पर दिखा. सुबह 10.59 बजे सेंसेक्स में 683.49 अंकों या 1.38% की तेजी दर्ज हुई और इंडेक्स 50,248.35 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था. निफ्टी इस दौरान 193.90 या 1.30% की बढ़ोतरी लेकर 15,099.95 के लेवल पर था.
ओपनिंग में एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक और कोटक बैंक जैसे बड़े शेयरों में तेजी के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में 400 अंक से अधिक चढ़ गया. इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सूचकांक 408.56 अंक या 0.82 प्रतिशत बढ़कर 49,973.42 पर कारोबार कर रहा था, और निफ्टी 119.35 अंक या 0.80 प्रतिशत बढ़कर 15,025.40 पर पहुंच गया.सेंसेक्स में सबसे अधिक तीन प्रतिशत की तेजी इंडसइंड बैंक में हुई. इसके अलावा कोटक बैंक, एसबीआई, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और बजाज फाइनेंस भी मुनाफे में थे. दूसरी ओर पावरग्रिड एकमात्र घाटे में चल रहा शेयर था.

Related posts

Leave a Comment