शीला दीक्षित का आज होगा अंतिम संस्कार, दोपहर 2.30 बजे निगम बोध घाट पर होगी अंतिम विदाई

दिल्ली: दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता शीला दीक्षित का शनिवार को निधन हो गया. उनका अंतिम संस्कार आज दोपहर 2.30 बजे निगम बोध घाट पर किया जाएगा. उनके पार्थिव शरीर कों निजामुद्दीन स्थित आवास पर आज सुबह 11.30 बजे तक अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा. इसके बाद दोपहर 12 बजे उनके पार्थिव शरीर को कांग्रेस मुख्यालय लाया जाएगा, जहां उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी.

कल 3.55 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली

दिल्ली सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के निधन पर दो दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है. शीला 81 साल की थीं. वह पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रही थीं और उन्हें शुक्रवार की सुबह सीने में जकड़न की शिकायत के बाद फोर्टिस-एस्कॉर्ट्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां शनिवार दोपहर बाद तीन बजकर 55 मिनट पर उन्होंने अंतिम सांस ली.

शीला 1998 से 2013 के बीच 15 सालों तक दिल्ली की मुख्यमंत्री रहीं. राष्ट्रीय राजधानी में पार्टी को फिर से खड़ा करने के मकसद से उन्हें कुछ महीने पहले ही दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया था.

1984 से 1989 तक उत्तर प्रदेश के कन्नौज से सांसद रहीं

शीला दीक्षित का जन्म 31 मार्च 1938 को पंजाब के कपूरथला में हुआ था. उन्होंने दिल्ली के कॉन्वेंट ऑफ जीसस एंड मैरी स्कूल से पढ़ाई की और फिर दिल्ली यूनिवर्सिटी के मिरांडा हाउस कॉलेज से उच्च शिक्षा हासिल की. वह साल 1984 से 1989 तक उत्तर प्रदेश के कन्नौज से सांसद रहीं. बाद में वह दिल्ली की राजनीति में सक्रिय हुईं.

Related posts

Leave a Comment