मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में भाजपा (BJP) और शिवसेना (Shiv Sena) के बीच सरकार बनाने को लेकर मची खींचतान के बीच शिवसेना सांसद संजय राउत (MP Sanjay Raut) ने दावा किया है कि उनकी पार्टी के पास अभी 170 विधायकों का समर्थन है. उन्होंने कहा कि यह संख्या 175 को भी पार कर सकती है. उन्होंने ये भी दावा किया कि महाराष्ट्र में इस बार शिवसेना का ही मुख्यमंत्री होगा.
बता दें कि महाराष्ट्र में 24 अक्टूबर को आए विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद शिवसेना यहां ढाई-ढाई साल के लिए सीएम पद तथा सरकार में 50-50 की हिस्सेदारी मांग रही है. हालांकि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने हाल ही में साफ किया कि उद्धव ठाकरे की पार्टी से ऐसा कोई वादा नहीं गया. इस चुनाव में 288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा में शिवसेना ने 56 और भाजपा ने 105 सीटों पर जीत दर्ज की.