लखनऊ. प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (Pragatisheel Samajwadi Party) नेता शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) ने रविवार को ट्वीट करके योगी सरकार (Yogi Government) पर तंज कसा. उन्होंने आरोप लगाया है कि कारागारों में मिलने वाली सुविधाओं में भ्रष्टाचार व्याप्त है. निरुद्ध कैदियों के साथ अमानवीय प्रताड़ना की शिकायत भी प्राप्त हो रही है.आपदा की आड़ में जनप्रतिनिधियों और परिजनों को मुलाकात से रोका जा रहा है. विश्वसनीय न्याय प्रणाली हेतु पारदर्शी और निष्पक्ष कारागार व्यवस्था आवश्यक है.
कब खत्म होगा जनप्रतिनिधियों का क्वारंटीन?
निष्पक्ष व्यवस्था के लिए शिवपाल यादव ने 10 जून को ट्वीट किया था. प्रगतिशील समाजवादी पार्टी नेता को इस ट्वीट पर कोई रिस्पांस नहीं मिला. नाराज शिवपाल आज जनप्रतिनिधियों के अधिकार को लेकर मांग कर बैठे. उन्होंने इसके लिए आज ट्वीट किया और कहा है कि कोविड-19 की आड़ में जनप्रतिनिधियों के अधिकार सीज हैं, आपदा का हवाला देकर मुझे विभिन्न जिला कारागारों में बंद निरुद्ध कैदियों से मिलने से रोका जा रहा है. उन्होंने कहा कि 14 दिन से अधिक बीत चुके हैं, आखिर जनप्रतिनिधियों का क्वारंटीन कब खत्म होगा?
संकट में हजारों मजदूरों की आजीविका
वैसे शिवपाल यादव लगातार श्रमिकों और आम नागरिकों के मुद्दे उठाते रहे हैं. ट्वीटर के माध्यम से उन्होंने इससे पहले भी सरकार को निशाने पर लिया था. अपने ट्वीट मे कहा था कि आर्थिक मंदी से #उप्र में एटलस कंपनी ने अपना साहिबाबाद का प्लांट बंद कर दिया है. लगभग 40 लाख सालाना साइकिल बनाने वाले इस प्लांट में ‘उत्पादन बंदी’ की ख़बर बेहद चिंताजनक है. हजारों मज़दूरों के सामने आजीविका का संकट है. बंद होते कारखाने #MakeInIndia का ख्वाब कैसे पूरा कर सकते हैं.