अपने दमदार टाइमिंग हिटिंग से शोएब मलिक ने तोड़े ड्रेसिंग रूम के शीशे

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 के बाद वनडे से संन्यास की घोषणा करने वाले शोएब मलिक कनाडा ग्लोबल टी20 लीग में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। शोएब मलिक इस टी20 लीग में अपने छक्कों से स्टेडियम के ड्रेसिंग रूम के शीशे तोड़ रहे हैं। 

ब्रैंप्टन वुल्व्स के कप्तान शोएब मलिक ने वैंकुवर नाइट्स के खिलाफ अपने गगनचुंबी छक्कों से सीसीए सेंटर ग्राउंड के ड्रेसिंग रूम के शीशे तोड़ दिए। न्यूजीलैंड के स्पिनर ईश सोढ़ी ब्रैंप्टन वुल्फ्स की पारी का 13वां ओवर डाल रहे थे। शोएब मलिक ने इस ओवर की दूसरी गेंद पर कवर के  ऊपर से 68 मीटर लंबा छक्का जड़ दिया। गेंद जाकर सीधे ड्रेसिंग रूम के शीशे की दीवार से टकराई और उसमें छेद हो गया। 

शोएब मलिक ने एक और छक्का तेज गेंदबाज वहाब रियाज के गेंद पर जड़ा। इस बार भी गेंद ड्रेसिंग रूम की दीवार से टकराई और शीशे के टुकड़े बिखर गए। मलिक ने 26 गेंदों में 46 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 4 चौके और 3 छक्के लगाए।

Related posts

Leave a Comment