रामपुर : समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद आजम खान की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। जौहर यूनिवर्सिटी के विवादों में आने के बाद अब नया विवाद उनके रिजॉर्ट से जुड़ा है। रिजॉर्ट की जो बाउंड्री वॉल नाले पर कब्जा करके बनाई गई थी, उसे शुक्रवार को गिरा दिया गया। जमीन खाली कराने के बाद अब जिला प्रशासन आजम खान पर जुर्माने की तैयारी भी कर रहा है। डीएम ने कहा कि अवैध कब्जा और उस अवैध कब्जे को हटाने में जो खर्च आया है, वह भी आजम खान से ही वसूला जाएगा।
डीएम आन्जनेय कुमार सिंह ने बताया कि आजम खान का एक हमसफर नाम का रिजॉर्ट है। इस रिजॉर्ट की दीवार बरकुसिया नाले की जमी पर कब्जा करके बना ली गई थी। यह जमीन पसियापुरा शुमाली से बड़कुसिया नाले की है। नाला बनाने के लिए सरकार ने काफी पहले जमीन खरीदी थी और इस जमीन पर पक्का नाला बनाया गया था। अब्दुल्ला आजम खान ने इस नाले पर अवैध कब्जा करके उसे अपने रिजॉर्ट के अंदर कर लिया था।
डीएम ने बताया कि नाले पर अवैध कब्जा होने से इस इलाके में पानी निकासी में समस्या आ रही थी। इतना ही नहीं बताया जा रहा है कि रिजॉर्ट के पास ही पार्किंग के लिए भी अवैध कब्जा किया गया है। इस मामले का केस भी एसडीएम कोर्ट में अभी पेंडिंग है।
डीएम ने बताया कि आजम खान को नाले पर अवैध कब्जे को लेकर कई नोटिस भेजे गए। सिंचाई विभाग ने भी नोटिस भेजा। आजम खान की ओर से नोटिस का जो जवाब दिया गया, वह संतोषजनक नहीं था। जवाब में कहीं भी यह तथ्य सामने नहीं आए कि यह जमीन उन्होंने कहां से ली या उन्होंने इसे किस अधिकार से अपने कब्जे में ली। जिला प्रशासन ने उनके खिलाफ कार्रवाई करने का फैसला लिया।
शुक्रवार की सुबह जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारी बुलडोजर के साथ हमसफर रिजॉर्ट के बाहर पहुंचे। कार्रवाई से पहले यहां भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया ताकि कोई अनहोनी न हो। रिजॉर्ट की दीवार पर बुलडोजर चलाया गया और देखते ही देखते नाले पर किया गया अवैध कब्जा खाली करा लिया गया।
डीएम आन्जनेय कुमार ने बताया कि कार्रवाई के बाद अब सिंचाई विभाग के इंजिनियर असेसमेंट करेंगे जिसके बाद आजम खान पर जुर्माना लगाया जाएगा। रिजॉर्ट की दीवार गिराने में प्रशासन का जो खर्च हुआ है वह भी आजम खान से ही वसूला जाएगा।