हरियाणा के पलवल में टीचरों के डर से 8वीं का छात्र स्कूल की दूसरी मंजिल से कूद गया. ऊंचाई से गिरने पर छात्र के हाथ, पैर और सिर में फ्रैक्चर हुआ है. उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल छात्र के पिता ने स्कूल के प्रिंसिपल सहित दो टीचरों के खिलाफ पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिले के मिंडकोला गांव निवासी योगेश कुमार का 13 साल का बेटा निपुण करीब के गांव मंडनाका स्थित एक निजी स्कूल में पढ़ता है. उसके साथ उसकी दो बहनें भी इसी स्कूल में पढ़ने जाती हैं. निपुण बीते 14 सितंबर को बीमार हो गया था और 4 दिन तक स्कूल नही जा पाया.
टीचरों की पिटाई के डर से कूद गया छत से
छात्र के पिता ने पुलिस को बताया कि बीमारी से ठीक होने पर निपुण जब स्कूल गया तो उसकी क्लास टीचर प्रतिभा ने स्कूल न आने की वजह पूछी. उसने बीमारी का हवाला देते हुए स्कूल न आने का कारण बताया. इसी बात पर क्लास टीचर ने उसे पीटना शुरू कर दिया. पिता का आरोप है कि क्लास टीचर के पीटने के बाद स्कूल के पीटीआई लखन ने भी उसके बेटे को बुरी तरह पीटा. टीचरों की पिटाई से उसका बेटा डर गया. वह भाग कर स्कूल की दूसरी मंजिल की छत पर पहुंच गया और वहां से कूद गया. जमीन पर गिरने से उसे गंभीर चोटें आई हैं. निपुण को पलवल के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है.
प्रिंसिपल और दो टीचरों के खिलाफ दी शिकायत
घायल छात्र के पिता योगेश कुमार ने इस घटना की शिकायत पुलिस से की दी. पीड़ित पिता ने पुलिस को दी शिकायत में स्कूल के प्रिंसिपल धर्मेंद्र, टीचर प्रतिभा व पीटीआई लखन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.