चुनाव जीतने के बाद सनी देओल ने नहीं किया एक भी दौरा, पठानकोट में लगे गुमशुदगी के पोस्टर

पठानकोट: लोकसभा चुनाव में सनी देओल की गुरदासपुर सीट से जीत हुई थी. जीत के बाद एक बार भी उन्होंने प्रदेश की जनता को अपना मुंह नहीं दिखाया. इसी वजह से प्रदेश की जनता सनी देओल से खुश नहीं है. इसी बात से नाराज जनता ने पठानकोट के रेलवे स्टेशन पर सन्नी देओल की गुमशुदगी के पोस्टर लगाए.

स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्होंने एक साल पहले इस उम्मीद से सनी देओल को चुनाव में जितवा कर लोकसभा में भेजा था कि वह मुंबई से हैं. साथ ही लोगों को विकास की ओर लेकर जाएंगे. इसके अलावा विकास कार्य करेंगे. बड़े प्रोजेक्ट लेकर आएंगे जिससे बढ़ रही बेरोजगारी कम होगी. स्थानीय लोगों ने कहा कि सनी देओल ने चुनाव जीतने के बाद एक भी दौरा नहीं किया. इस वजह से स्थानीय लोग अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं.

स्थानीय लोगों का कहना है कि वह सनी देओल से बहुत ज्यादा नाराज हैं. इसी वजह से उन्होंने रेलवे स्टेशन पर सनी देओल की गुमशुदगी के पोस्टर लगाए हैं. लोगों का कहना है कि शायद उनका कोई जानने वाला ये पोस्टर देख ले और उन्हें इस बारे में सूचना दे कि लोग उनका इंतजार कर रहे हैं.

गौरतलब है कि 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में गुरदासपुर सीट से बीजेपी पार्टी से सनी देओल की जीत हुई थी. उनके खिलाफ कांग्रेस के नेता सुनील जाखड़ खड़े हुए थे. सनी देओल की लोकसभा चुनाव में 82 हजार से ज्यादा मतों से जीत हुई थी. लोगों ने इस उम्मीद से उनको जीताया था कि वह प्रदेश के विकास के लिए कार्य करेंगे लेकिन ऐसा नहीं होने पर लोग ने अपनी नाराजगी जाहिर की.

Related posts

Leave a Comment