चमकी बुखार पर सुप्रीम कोर्ट हुआ सख्त, केंद्र और यूपी-बिहार सरकार को भेजा नोटिस

बिहार में महामारी का रूप ले रहे चमकी बुखार पर आज सुप्रीम कोर्ट ने चिंता जताई है। सर्वोच्‍च अदालत ने इस मामले में केंद्र और यूपी एवं बिहार की सरकारों को नोटिस भी भेजा है। बिहार में चमकी बुखार के चलते अब तक डेढ़ सौ से अधिक मासूम बच्‍चों की मौत हो चुकी है। सिर्फ मुजफ्फरपुर के दो अस्‍पतालों में अब तक 130 बच्‍चे जान गंवा चुके हैं।

सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में दायर एक याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने यूपी और बिहार में इस बीमारी के चलते होने वाली मौतों पर गहरी चिंता जताई है। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र के अलावा यूपी और बिहार सरकार से स्‍वास्‍थ्‍य केंद्रों में इस बीमारी से निपटने के लिए उपलब्‍ध सुविधाओं पर रिपोर्ट मांगी है। केंद्र और राज्‍य सरकारों को 7 दिन में अपनी रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट को सौंपनी है।

Related posts

Leave a Comment