मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra Asha Workers Strike) की लगभग 70 हजार आशा कार्यकर्ता आज (मंगलवार) से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. वे वेतन में वृद्धि की मांग कर रही हैं. आशा वर्कर्स को हर महीने 1650 रुपये मिलते हैं, जबकि कुल 72 तरह के काम करने पड़ते हैं. कोरोना काल (Covid 19 Pandemic) में वे लगातार बस्तियों में जाकर घर-घर ट्रेसिंग और ट्रैकिंग का काम करती आ रही हैं. आशा वर्कर्स का कहना है कि मुंबई में जिस धारावी मॉडल का बखान किया जाता है, उसकी असली हीरो आशा वर्कर्स हैं लेकिन…
Read More