टीचर मिला कोरोना पॉजिटिव, 7 दिन के लिए स्कूल सील, Containment Zone घोषित

गुवाहाटी. असम की राजधानी गुवाहाटी के एक निजी स्कूल (Don Bosco School) में एक टीचर के संक्रमित पाए जाने के बाद स्कूल को सात दिनों के लिए सील कर दिया गया है। स्कूल के एक अन्य टीचर के परिवार का एक सदस्य भी संक्रमित पाया गया है। इस बात की जानकारी एक आधिकारिक आदेश में दी गई। स्कूल में टीचर्स और छात्रों में और स्कूल के सदस्यों के जरिए कोरोना के आगे होने वाले प्रसार को रोकने के लिए कामरूप मेट्रोपॉलिटन डिप्टी कमिश्नर बिस्वजीत पेगु ने 27 फरवरी तक पूरे स्कूल परिसर को “Containment Zone” घोषित किया।

मीडिया में चली खबरों के मुताबिक दोनों ही शिक्षक प्राधिकारियों को सूचित किए बिना कक्षाएं लेते रहे। आदेश के जरिए बताया गया कि containment zone में हर अनधिकृत एंट्री और एग्जिट पर 7 दिनों के लिए रोक लगा दी गई है। अधिसूचित क्षेत्र के भीतर किसी भी अनधिकृत व्यक्ति और वाहन के किसी भी मूवमेंट को भी तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित किया गया है। इसके अलावा, स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए जाने वाले COVID-19 परीक्षण के लिए सोमवार को स्कूल के सभी शिक्षकों को उपस्थित रहने के लिए निर्देशित किया गया है।

इस बीच, असम सरकार ने डेली कोरोना मामलों में गिरावट के कारण 1 मार्च से हवाई अड्डों और रेलवे स्टेशनों पर अनिवार्य COVID-19 परीक्षण वापस लेने का एक और आदेश जारी किया। हालांकि, आदेश में यह बताया गया कि स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग नामित अस्पतालों में COVID-19 परीक्षण सुविधाएं जारी रखेगा और बीमारी का लक्षण अनुभव करने वाला कोई भी व्यक्ति इन केंद्रों पर परीक्षण करवा सकता है। अगर कोरोना के मामलों में फिर वृद्धि होती है तो सरकार इन उपायों की दोबारा समीझा करेगी।

Related posts

Leave a Comment