महाराष्ट्र में कोरोना को लेकर टेंशन हाई, 24 घंटे में 8807 नए केस मिले

मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर टेंशन हाई है। यहां बुधवार को 8 हजार से ज्यादा नए केस मिले हैं। राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई जानकारी के अनुसार, 24 घंटे में यहां 8807 नए केस मिले और 80 मरीजों की मौत हुई। इसके साथ ही, राज्य में कुल मरीजों की संख्या 21,21,119 हो गई है जबकि मौतों का कुल आंकड़ा 51,937 हो गया है।

राज्य में फिर से कोरोना वायरस को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं। कोरोना के नए मामले ज्यादा मिल रहे हैं जबकि ठीक होने वालों की संख्या कम है। आज कुल 2772 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। इसके साथ ही कुल ठीक हुए लोगों को संख्या 20,08,623 हो गई है। राज्य में रिकवरी रेट 94.70 फीसदी है और मृत्यु की दर 2.45 फीसदी है। फिलहाल, यहां एक्टिव मरीजों की संख्या 59,358 है।

वहीं, अगर मुंबई की बात करें तो मुंबई में 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1167 नए पॉजिटिव केस मिले हैं। इस दौरान 4 मरीज की मौत हुई। इसके साथ ही, राज्य की राजधानी में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 3,21,699 हो गई जबकि मृतकों की कुल संख्या 11,458 हो गई। बता दें मुंबई में आखिरी बार कोरोना नए मामलों में 1000 की संख्या नंबर में दर्ज की गई थी।

गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों से महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के नए केस फिर से बढ़ रहे हैं। यहां मंगलवार को कोरोना वायरस के छह हजार से अधिक नए मरीजों की पुष्टि हुई जबकि 51 संक्रमितों की मौत हुई थी। स्वास्थ्य विभाग ने बताया था कि ‘मंगलवार को 6218 नए मरीजों की पुष्टि हुई।’ लेकिन, बुधवार को इस संख्या में ढाई हजार से भी ज्यादा की बढ़ोतरी हुई।

Related posts

Leave a Comment