आगरा में बुधवार तड़के एक कुर्सी गोदाम में भयंकर आग लग गई। आग बुझाने के लिए 10 दमकलों ने काफी मशक्कत की लेकिन, कामयाबी नहीं मिलने पर एयरफोर्स की दमकलों का सहारा लेना पड़ा।
हालांकि कुछ देर पहले बारिश ने दमकलकर्मियों को राहत दी और
कर्मी गोदाम के अंदर दाखिल हो सके। अभी नुकसान का अंदाजा नहीं लग सका है। वहीं आग
के कारण भी पता लगाए जा रहे हैं।
शाहदरा कृष्णा विहार में सुनील प्लास्टिक फैक्टरी है। यहां प्लास्टिक की
कुर्सी बनाने का काम होता है। तड़के कर्मचारी जब काम कर रहे थे तभी आग लग गई।
देखते ही देखते आग की लपटें विकराल होने लगीं। कर्मचारियों ने इसकी सूचना
दमकलकर्मियों को दी। बताते हैं कि आग लगने के बाद तेज धमाका हुआ जिससे फैक्टरी की
छत उड़ गई। आग के चलते आरके ट्रेडिंग कंपनी की भवन में भी दरार आ गई।
मौके पर दमकल की
गाड़ियां पहुंच गईं। लेकिन,
प्लास्टिक के
सामान में आग लगी होने के चलते करीब दस से अधिक दमकल की गाड़ियां भी आग पर काबू
पाने में असफल होती दिखीं। इसके बाद एयरफोर्स की दमकल बुलाई गई।
तड़के लगी आग को
दस बजे तक बुझाने में जब सभी नाकाम रहे तो इंद्रदेव मेहरबान हुए और दमकलकर्मियों
का काम आसान कर दिया। बारिश के चलते आग की लपटें कुछ शांत हुईं और दमकलकर्मियों ने
गेट तोड़कर अंदर प्रवेश किया।