सेना के काफिले पर आतंकी हमला, कर्नल और 3 जवान सहित छह की मौत

मणिपुर में सेना के काफिले को शनिवार को निशाना बनाया गया. आतंकियों द्वारा घात लगाकर किए गए इस हमले में भारतीय सेना के एक कर्नल, उनकी पत्नी और बेटे तथा कम से कम तीन अन्य जवान मारे गए हैं. यह हमला इस क्षेत्र में वर्षों में हुए सबसे घातक हमलों में से एक है.

मीडया में चली खबरो के मुताबिक, घटना शनिवार सुबह करीब 10 बजे मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में म्यांमार सीमा के पास हुई. असम राइफल्स के एक काफिले पर आतंकवादियों के एक अज्ञात समूह ने घात लगाकर हमला किया. कहा जा रहा है कि घटना राजधानी इंफाल से 100 किमी उत्तर में एक अत्यंत दूरस्थ गांव की है.

मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बिरेन सिंह ने आर्मी के कर्नल और उसके परिवार की मौत की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि उग्रवादियों को पकड़ने के लिए काउंटर ऑपरेशन शुरू किया गया है.

मुख्यमंत्री ने ट्वीट में लिखा, “46 असम राइफल्स के काफिले पर कायरतापूर्ण हमले की निंदा करते हैं, जिसमें आज कमांडिंग ऑफिसर और उनके परिवार के समेत कुछ जवानों की मौत हो गई है. राज्य पुलिस और पैरा मिलेट्री आतंकियों को पकड़ने के काम में लगी हुई है. दोषियों को न्याय के कटघरे में खड़ा किया जाएगा.”

Related posts

Leave a Comment