एयर स्ट्राइक के बाद बालाकोट में आतंकी कैंप फिर हुआ सक्रिय: सेना प्रमुख बिपिन रावत

दिल्ली: सेना प्रमुख बिपिन रावत ने दावा किया है कि बालाकोट कैंप हाल ही में फिर सक्रिय हुआ है. बता दें कि 26 फरवरी को भारतीय वायुसेना (आईएएफ) ने बालाकोट में एयर स्ट्राइक को अंजाम दिया था और जैश ए मोहम्मद (जेईएम) के ठिकानों को तबाह कर दिया था. तब दावा किया गया था कि बड़ी संख्या में बालाकोट में आतंकवादी मारे गए हैं.

सेना प्रमुख बिपिन रावत ने कहा, ‘‘पाकिस्तान ने हाल ही में बालाकोट को फिर सक्रिय कर दिया है. इससे पता चलता है कि बालाकोट प्रभावित हुआ था. वह क्षतिग्रस्त और नष्ट हुआ था. इसलिए लोग वहां से चले गए थे और अब वह फिर से सक्रिय हो गया है.’’ बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद सवाल उठे थे कि एयर स्ट्राइक से कितना नुकसान हुआ?

सेना प्रमुख बिपिन रावत ने कहा कि करीब 500 घुसपैठिए भारत में घुसने की फिराक में है. सेना प्रमुख ने कहा, ‘‘… भारतीय वायुसेना ने कुछ कदम उठाए हैं और अब वहां उन्हें लोगों का समर्थन हासिल है.’’ 14 फरवरी को पाकिस्तानी आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले को निशाना बनाया था. इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे. भारत ने इसी का बदला लेने के लिए बालाकोट में आतंकियों के ठिकाने तबाह कर दिये थे.

Related posts

Leave a Comment