इजराइल के समर्थन में बयान देने के लिए पीएम मोदी का शुक्रिया: यहूदी नेता

इजराइल और फिलिस्तीन के बीच छिड़ी जंग में भारत के प्रधानमंत्री ने खुलकर इजराइल का समर्थन किया है. अब पीएम के समर्थन को लेकर एक भारतीय-अमेरिकी यहूदी नेता ने पीएम मोदी का शुक्रिया अदा किया है. वॉशिंगटन डीसी स्थित अमेरिकी यहूदी समिति के एशिया प्रशांत संस्थान के सहायक निदेशक निसिम रुबिन ने मजबूती के साथ इजराइल का समर्थन करने के लिए पीएम मोदी का आभार जताया.

इजराइल और फिलिस्तीन के बीच छिड़ी जंग में भारत के प्रधानमंत्री ने खुलकर इजराइल का समर्थन किया है. अब पीएम के समर्थन को लेकर एक भारतीय-अमेरिकी यहूदी नेता ने पीएम मोदी का शुक्रिया अदा किया है. वॉशिंगटन डीसी स्थित अमेरिकी यहूदी समिति के एशिया प्रशांत संस्थान के सहायक निदेशक निसिम रुबिन ने मजबूती के साथ इजराइल का समर्थन करने के लिए पीएम मोदी का आभार जताया.

निदेशक निसिम रुबिन का कहना है कि इजराइल में भारतीय यहूदी समुदाय भी हमास के हमले से गंभीर रूप से प्रभावित हुए हैं. ऐसे में हमले के कुछ समय बाद ही प्रधानमंभी नरेंद मोदी ने इजराइल का समर्थन किया और मजबूत बयान दिया. इसके लिए वो पीएम मोदी के आभारी हैं.

पीएम मोदी ने की थी इजराइल के पीएम से बात
इसके साथ ही निसिम रुबिन ने कहा कि हमले के अगले ही दिन इजराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने पीएम मोदी से बात की थी. ऐसे गंभीर हालात में भी दोनों नेताओं का आपस में बात करना दोनों नेताओं के रिश्ते को दर्शाता है. पीएम ने दस अक्टूबर को इजराइली समकक्ष बेंजामिन नेतन्याहू से फोन पर बात करते हुए कहा कि ऐसे कठिन समय में भारत के लोग इजराइल के साथ मजबूती के साथ खड़े हैं. इसके साथ ही पीएम ने आतंकवाद की कड़ी निंदा भी की

जंग में भारतीय मूल की दो महिला सैनिकों की मौत
निसिम रुबिन पिछले 20 सालों से वाशिंगटन डीसी में कार्यरत हैं. उनका काम भारत और भारतीय अमेरिकी प्रवासियों को केंद्र में रखकर अमेरिका, इजराइल और एशिया में साझेदारी बनाने पर केंद्रित है. उन्होंने बताया कि हमास के आतंकियों ने भारतीय मूल की दो महिला सैनिकों को मौत के घाट उतार दिया. इन दोनों महिला सैनिकों की मौत युद्ध में ड्यूटी के दौरान हुई.

Related posts

Leave a Comment