पाली में हुई 36 बिरादरी की महापंचायत ने नगेंद्र भड़ाना को दिया खुला समर्थन.

फरीदाबाद में चुनाव प्रचार का दौर तेज़ होता जा रहा है. सभी नेता अपनी पूरी ताकत के साथ चुनावी रथ पर सवार है. वही NIT विधानसभा से बीजेपी के उम्मीदवार नागेंद्र भड़ाना के चुनाव प्रचार की रफ़्तार तेज़ होती जा रही है. समाज का हर वर्ग आज बीजेपी से जुड़ रहा है. इसी कड़ी में रविवार को एनआईटी 86 के अंतर्गत आने वाले गांव पाली में 36 बिरादरी की महापंचायत हुई. जहां पर सैकड़ो की तादात में लोग इक्क्ठा हुए. इस मौके पर नागेंद्र भड़ाना को पगड़ी पहना कर फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया गया.

आपको बता दें कि इस महापंचायत में 36 बिरादरी की सरदारी, एनआईटी में लगने वाले सभी वार्ड के पार्षद, सरपंच तथा धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं, ओम योग संस्थान के संस्थापक समेत तमाम बड़े लोग मौजूद रहे. सभी ने एक सुर में नागेंद्र भड़ाना का खुला समर्थन देते हुए कहा है कि आने वाली इक्कीस तारिख को कमल के निशान पर मोहर लगाकर भाजपा को विजयी बनाएंगे.

इस मौके पर नागेंद्र भड़ाना ने कहा है कि मोदी मनोहर की जोड़ी ने हरियाणा में चौमुखी विकास किया है. साथ ही उन्होंने सभी सरदारी का धन्यवाद करते हुए कहा है कि 36 बिरादरी ने जो मुझे इतना मान सम्मान दिया है उसका मैं जिंदगी भर ऋणी रहूँगा. इस दौरान उन्होंने विक्षप पर कड़ा हमला करते हुए कहा है आज हरियाणा में विक्षप नाम कि कोई चीज हे नहीं बची. बीते पांच सालों में जितना विकास फरीदाबाद का हुआ उतना विकास पिछले तीस सालो में नहीं हुआ.

Related posts

Leave a Comment