फरीदाबाद: Citynews100 की खबर का असर हुआ है। Citynews100 ने बीते 23 अप्रैल को फरीदाबाद सेक्टर 14 के DAV स्कूल द्वारा Tution fees के साथ Other Monthly charge लेने की खबर को प्रमुखता से उठया था. इस खबर को स्कूल के बच्चो के परिवार का पूरा समर्थन हासिल हुआ. इतना ही नही हमारी खबर दिखाने के बाद शहर के कई सोशल मीडिया पोर्टल ने भी स्कूल द्वारा ली जा रही फीस का विरोध किया. एक अभिभावक विनीत गोयल ने भी स्कूल की शिकायत शिक्षा अधिकारी से की. शहर के शिक्षा अधिकारी ने DAV स्कूल को नोटिस जारी करते हुए दो दिन के भीतर जवाब देने को कहा था. जवाब न देने के अवस्था में कड़ी कार्यवाही करने के सख्त आदेश दिए..
आपको बता दे कि हरियाणा सरकार के आदेशों के मुताबिक लॉकडाउन में प्राइवेट स्कूल सिर्फ एक माह की Tution Fees ले सकता है. Tution Fees के इलावा कोई भी एक्स्ट्रा चार्ज स्कूल नहीं ले सकता है. इसके बावजूद डीएवी स्कूल बच्चो से Tution Fees के साथ Other Monthly Charge ले रहा था. बच्चो के परिवारवालो ने इस बाबत स्कूल से कई बार बात की लेकिन स्कूल सरकार के आदेशों को ठेंगा दिखा रहा था. वहीं आज स्कूल की तरफ से सभी अभिभावकों पर सन्देश भेजे जा रहे है की वह केवल Tution Fees ही लेगा. स्कूल ने अपनी फीस स्लिप में Other Monthly Charge को हटा दिया है .
लेकिन स्कूल अभी भी अभिभावकों से बढ़ी हुई टूशन फीस वसूल रहा है. अभिभावकों के मुताबिक स्कूल ने टूशन फीस में 7-10 फीसदी की बढ़ोत्तरी की है. मालूम हो की सरकार के आदेशों के मुताबिक लॉकडाउन के दौरान स्कूल Tution फीस में बढ़ोत्तरी नहीं कर सकते है. लेकिन DAV स्कूल ने अभी तक सरकार का यह आदेश नहीं माना है. देखना यह होगा कि स्कूल सरकार से बड़ा हो गया है या सरकार बड़ी है. प्राइवेट स्कूलों की मनमानी जगजाहिर है. कई बार सरकार को भी स्कूल की मनमानी के आगे झुकना पड़ा है . लेकिन इस संकट के घडी में जहां देशभर में व्यापार ठप्प पड़े है. मिडिल क्लास के लोगो को सैलरी नहीं मिल रही है. ऐसे माहौल में सरकार पर स्कूल की मनमानी फिर एक बार भारी होती दिख रही है.