पेट्रोल डीज़ल के दाम बढ़ने का सिलसिला जारी है, तेल के दाम कम करने में सरकार है नाकाम!

दिल्ली: पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार वृद्धि जारी है, तेल विपणन कंपनियों ने शुक्रवार को डीजल से ज्यादा पेट्रोल के दाम में वृद्धि की है। तेल कंपनियों ने शुक्रवार को पेट्रोल के दाम दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में 15 पैसे प्रति लीटर और डीजल के दाम दिल्ली और कोलकाता में 11 पैसे जबकि मुंबई और चेन्नई में 12 पैसे प्रति लीटर तक बढ़ा दिए हैं।

गौरतलब है कि नए साल में अमेरिका-ईरान के बीच तनातनी और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दामों में तेजी की वजह से पेट्रोल और डीजल के दामों में उछाल देखा जा रहा है। अब तक राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम में 82 पैसे जबकि डीजल में 1 रुपए 9 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई है। बाजार विशेषज्ञों के मुताबिक, फिलहाल अभी पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों से उपभोक्ताओं को राहत नहीं मिलने वाली है।

Related posts

Leave a Comment