दिल्ली. भारत में भी दस्तक दे चुके कोरोना वायरस (Coronavirus) से जंग जारी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों के मुताबिक 5,601 फ्लाइट्स के 5.57 लाख यात्रियों की जांच की गई है. इससे दहशत नहीं बल्कि बचाव की जरूरत है. मोदी सरकार ने इसके लिए हेल्पलाइन नंबर (Helpline Number for corona-virus) जारी किया है. जिस पर आप संपर्क करके मदद ले सकते हैं. इसका नंबर (+91-11-23978046) है. इसके लिए एक ई-मेल आईडी (ncov2019@gmail.com) भी जारी की गई है.
दूसरी ओर, भारत सरकार ने चीन के अपने दूतावास में भी संपर्क करके मदद लेने के लिए 24×7 हॉटलाइन स्थापित की है, जिसका नंबर +8618610952903 और +8618612083629 है. जबकि ईमेल helpdesk.beijing@mea.gov.in है.
भारत में कितने मामले
अपने यहां अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के पांच केस आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक इनमें से तीन ठीक हो गए हैं और उन्हें छुट्टी दे दी गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन के मुताबिक भारत ने 17 जनवरी को ही इस वायरस को लेकर संज्ञान ले लिया था. सरकार हर स्तर पर इसे मॉनिटर कर रही है. वही उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के 34 संदिग्ध केस की खबर आई है और सभी के सैंपल की पुणे में जांच हो रही है.
इन प्रयोगशालाओं में करवा सकते हैं जांच
(1) अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, नई दिल्ली(2) नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (एनसीडीसी), नई दिल्ली
(3) किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU), लखनऊ
(4) गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज, गुवाहाटी
(5) नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी, पुणे-एपेक्स लैब
(6) बैंगलोर मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट, बेंगलुरु
(7) एनआईवी बैंगलोर फील्ड यूनिट, बेंगलुरु
(8) नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी फील्ड यूनिट, अलप्पुझा–केरल
(9) कस्तूरबा हॉस्पिटल फॉर इंफेक्शस डिजीज, मुंबई
(10) नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ कॉलरा एंड एन्टेरिक डिसीज, कोलकाता
(11) गांधी मेडिकल कॉलेज, सिकंदराबाद, तेलंगाना
(12) इंदिरा गांधी गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज (IGGMC), नागपुर
(13) बीजे मेडिकल कॉलेज, अहमदाबाद
(14) सवाई मान सिंह मेडिकल कॉलेज, जयपुर
(15) किंग इंस्टीट्यूट ऑफ प्रिवेंटिव मेडिसिन एंड रिसर्च, गिंडी चेन्नई
इन देशों से आने वाले यात्रियों की जांच जरूरी
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री आश्विनी कुमार चौबे के मुताबिक 25,738 हवाई यात्रियों को निगरानी में रखा गया. जिनमें से 104 यात्रियों में लक्षण पाए. चीन, हांगकांग, सिंगापुर, थाईलैंड, मलेशिया, इंडोनेशिया वियतनाम, नेपाल, जापान, दक्षिण कोरिया, ईरान तथा इटली से आने वाली सभी फ्लाइटों की जांच अनिवार्य की गई है.