इस सप्ताह 12 से 18 जनवरी, 9 केस मे 16 आरोपी गिरफ्तार

साइबर अपराधीयो ने आपको फंसाने के लिए फेसबुक, ट्विटर से लेकर गूगल सर्च इंजन साईटस पर बिछा रखा है जाल, कस्टमर केयर नम्बर से मिलता-जुलता फेक कस्टमर केयर नम्बर कर रखे है अपडेट, रहे सावधान ठगी किए गए 9,70,963/ रूपये बैंकों में कराए सीज व 1,23,700/रूपए आरोपियों के कब्जे से किए बरामद

संदिग्ध मैसेज के लिंक पर ना करे क्लिक वरना हो सकता है आपका खाता खाली – पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य

फरीदाबाद: पुलिस द्वारा आमजन को साइबर ठगी से बचाने के लिए साइबर एडवाइजरी जारी की गई है जिसमें आमजन को सोशल मीडिया पर साइबर अपराधियों के द्वारा बिछाए गए जाल के संबंध में जागरुक किया है। साइबर अपराधियो द्वारा आमजन को कुछ मिनटो में लोन दिलान के नाम पर, नौकरी दिलान के नाम पर ट्रेडिंग कर मुनाफे के नाम पर इत्यादि तरिके से साइबर फ्रॉड किए जा रहे है।

Related posts

Leave a Comment