ईद के मौके पर ताज़महल में रहा तीन घंटे निशुल्क प्रवेश

आगरा: ईद का चांद दिखने के बाद ताजनगरी में बुधवार को ईद मनाई गई। चांद दिखने के बाद रोजेदारों ने एक दूसरे को मुबारक दी थी। आगरा में बुधवार को ईद का त्योहार मनाने के लिए हिलाल कमेटी ने एलान किया था। इस दौरान ताजमहल पर सुबह सात से 10 बजे तक नमाज अदा हुई।

ईद उल फितर पर ताजमहल में नमाज के लिए पांच जून को सुबह 7 से 10 बजे तक निशुल्क प्रवेश रहा। एएसआई अधीक्षण पुरातत्वविद् वसंत कुमार स्वर्णकार ने एएसआई एक्ट के तहत यह आदेश जारी किया था कि चांद दिखने के मुताबिक पांच जून को ईद के त्योहार के उपलक्ष्य में नमाज के दौरान तीन घंटे प्रवेश निशुल्क रहेगा। इस दौरान ताज के टिकट काउंटर बंद रहे।

Related posts

Leave a Comment