राहगिरी कार्यक्रम के जरिये लोगो ने सन्डे को बनाया फन डे, विशिष्ट अतिथि के रूप में देवेंद्र चौधरी ने की शिरकत

फरीदाबाद: रविवार को फरीदाबाद पुलिस एवं जिला प्रशासन के तरफ से सेक्टर 31 के टाऊन पार्क में राहगिरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में सीनियर डिप्टी मेयर देवन्द्र चौधरी और मुख्य अतिथि सोनल गोयल IAS additional CEO, FMDA Faridabad, विक्रम कपूर DCP NIT फरीदाबाद, महेंद्र वर्मा ए.सी.पी सैंट्रल, अभिमन्यु लोहान ए.सी.पी ट्रैफिक और सतवीर मान SDM फरीदाबाद ने शिरकत की और सभी ने राहगीरी कार्यक्रम मे लोगों के बीच रहकर राहगीरी का लुफ्त उठाया.

हर व्यक्ति ने सन्डे को फन डे के रूप में एक साथ हंसी-खुशी, खेल कूद, नाच गाकर मनाया. सभी ने बैडमिंटन, टेबल टेनिस, शतरंज, कैरम बोर्ड, आदि खेलों में भी हाथ आजमाएं. आपको बता दे कि इस बार के राहगिरी की थीम हरियाली तीज थी.

इस मौके सोनल गोयल ने सभी लोगो को “बेटी बचाओ, बेटी पढाओ” अभियान के बारे में जागरुक किया और हरियाली जीत की बधाई दी. वही सीनियर डिप्टी मेयर देवन्द्र चौधरी ने जिले के सभी लोगो को तीज की शुभकामनाएं देते हुए लोगों को पर्यावरण संरक्षण के लिए शपथ दिलाई और पौधारोपण करने का भी संकल्प लिया. साथ ही देवेंद्र चौधरी ने कहा है की इस कार्यक्रम का सही मायने में अर्थ है कि हर दिन की दिनचर्या हमें एक सामान रखनी चाहिए और सुबह जल्दी उठाकर योग या व्यायाम करें ताकि आपका शरीर स्वाथ्य बना रहे.

Related posts

Leave a Comment