TRAI द्वारा दी गयी डीटीएच ऑपरेटर्स की निर्धारित समय सीमा खत्म, अब चुनना ही होगा आपको अपना टीवी प्लान…

टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने केबल और डीटीएच ऑपरेटर्स के लिए नया फ्रेमवर्क तैयार किया है. जहां यूजर्स को अब ये ऑप्शन दिया जा रहा है कि वो अपने मन पसंद की मदद से टेलीविजन का सब्सक्रिप्शन चुन सकते हैं. यहां यूजर्स जो चैनल देखेंगे उन्हें सिर्फ उसी के पैसे देने होंगे. नियम की शुरूआत 1 फरवरी से हुई थी जहां ट्राई ने इसके डेडलाइन को बढ़ा कर 31 मार्च कर दिया था. डेडलाइन अब खत्म हो चुकी है जहां यूजर्स को अब बेस्ट फिट प्लान पर जाना होगा.

जिन्हें नहीं पता उन्हें बता दें कि ट्राई के नए नियम के लिए यूजर्स को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा या फिर डीटीएच या केबल के एप की मदद से चैनल चुन सकते हैं. यूजर्स NFC के जरिए 100 चैनल चुन सकते हैं जहां उन्हें 130 रुपये प्रति महीना और 18 प्रतिशत जीएसटी देना होगा. इससे कुल कीमत 153 रुपये हो जाएगी. 100 चैनल के भीतर यूजर्स को 25 दूरदर्शन चैनल मुफ्त में मिलेंगे जिसे पैक से हटाया नहीं जा सकता. अगर यूजर्स पेड चैनल्स या किसी और को इन 100 चैनलों के भीतर जोड़ते हैं उन्हें इसके लिए अलग चार्ज देना होगा.

ट्राई ने कहा है कि केबल ऑपरेटर और डीटीएच कंपनी यूजर्स को बेस्ट फिट प्लान ऑफर कर सकते हैं. ये उनके ऊपर है कि ये उस लिस्ट में कौन सा चैनल शामिल करना चाहते हैं. और ऐसा तभी मुमकिन होगा जब यूजर अपनी तरफ से ये प्लान नहीं चुनता है.

कैसे करें एक्टिवेट

यूजर्स को इसे एक्टिवेट करने के लिए टाटा स्काई, एयरटेल या किसी और ऑपरेटर की वेबसाइट पर जाकर लॉग इन करना होगा और फिर प्लान को एक्टिवेट करना होगा. बेस्ट फिट प्लान वो प्लान होगा जिसमें जो चैनल आप सबसे ज्यादा देखते हैं उसे शामिल किया जाएगा.

Related posts

Leave a Comment