दिल्ली: ढाई महीने के लॉकडाउन के बाद देश आज अनलॉक-1 के दूसरे फेज में दाखिल हो गया है. अब धार्मिक स्थलों, शॉपिंग मॉल और रेस्टोरेंट को खोल दिया गया है, लेकिन बीते एक हफ्ते में जिस तेजी से कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ी है, उस गति से कभी नहीं बढ़ी. यही देश के लिए चिंता की बात है. बीते एक हफ्ते में कोरोना के मरीजों में रोजाना 8000 से 10000 के बीच बढ़ोतरी हो रही है.
बड़े शहरों का हाल सबसे ज्यादा बुरा है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ही हर रोज करीब एक हजार नए मामले सामने आ रहे हैं. नए मरीजों की तादाद जिस तेजी से बढ़ रही है उससे दिल्ली सरकार भी चिंतित है और उसने राजधानी के अस्पतालों में इलाज के लिए शर्तें बदल दी हैं. दिल्ली से बाहर वालों के लिए अस्पतालों के दरवाजे बंद कर दिए गए हैं. वहीं नोएडा और गाजियाबाद की ओर से दिल्ली बॉर्डर सील कर दिया गया है.
यूपी की बात करें तो यहां कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा 10 हजार की संख्या को पार कर चुका है. महाराष्ट्र में हालात सबसे ज्यादा चिंताजनक हैं. देश में कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज महाराष्ट्र में ही हैं. अनलॉक-1 में भारत कोरोना से सबसे अधिक संक्रमित मरीजों के मामले में दुनिया का छठा देश बन गया है.