नई दिल्ली: UPSC CDS 2020: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने हाल ही में UPSC कंबाइंड डिफेंस सर्विस (I) परीक्षा (CDS 2020) के लिए मार्क्स को अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं. ऐसे सभी उम्मीदवार जो UPSC CDS 2020 परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वह आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in. पर मार्क्स देख सकते हैं.
UPDC ने 29 मई को कट-ऑफ अंक अपलोड किए थे और 113 वें शॉर्ट सर्विस कमीशन कोर्स (पुरुषों के लिए) और अधिकारियों के लिए अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी, चेन्नई में प्रवेश के लिए अप्रैल 2021 में आयोजित परीक्षा के लिए परिणाम 24 मई 2021 को घोषित किया गया था.
UPSC CDS 2020 Marks: कैसे चेक करें मार्क्स
स्टेप1-सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in. पर जाएं.
स्टेप2-“UPSC CDS 2020” लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप3-अब एक पीडीएफ फाइल खुलेगी..
स्टेप4-अब Cntrl+F+ रोल नंबर डालकर अपना नाम सर्च करें.
स्टेप5-भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.