अहमदाबाद पहुंचे अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, पीएम मोदी ने किया स्वागत

Namaste Trump: दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पहली बार भारत दौरे पर पहुंच चुके हैं. ट्रंप का विमान गुजरात के अहमदाबाद में लैंड कर चुका है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रोटोकॉल तोड़कर उनका स्वागत किया. अब वह साबरमती आश्रम जाएंगे और उसके बाद मोटेरा स्टेडियम में प्रधानमंत्री मोदी के साथ ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. हिंदुस्तान के 36 घंटे के दौरे में डोनाल्ड ट्रंप अहमदाबाद में करीब 4 घंटे रुकेंगे.

तीन सालों में छह बार ट्रंप से मिले मोदी

तीन सालों में छह ऐसे मौके आए जब पीएम मोदी और डॉनल्ड ट्रंप की मुलाकात हुई. वाशिंगटन डीसी में जून 2017 में दोनों पहली बार मिले. इसके बाद नवंबर 2017, नवंबर 2018, जून 2019, अगस्त 2019 और हाउडी मोदी के दौरान सितंबर 2019 में दोनों वर्ल्ड लीडर मिल चुके हैं.

ट्रंप अपने परिवार के साथ आश्रम और फिर स्टेडियम जाएंगे. इस दौरान पीएम मोदी उनके साथ मौजूद रहेंगे. यह आश्रम महात्मा गांधी और उनकी पत्नी कस्तूरबा के निवास स्थानों में एक है. यह राष्ट्रीय स्मारक है. जो बीसवीं सदी की शुरुआत में बना था. आश्रम में अब एक गांधी स्मारक संग्रहालय और एक कमरे में गांधी का चरखा और मेज रखी है.

Related posts

Leave a Comment