फरीदाबाद: हरियाणा में विधानसभा चुनाव की घोषणा कभी भी हो सकती है. राज्य में आचार संहिता आने वाले पांच दिनों में लगने के पूरे आसार है और इसके चलते सभी नेता अपने अपने विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यो का उद्द्घाटन करने में लगे है. इसी कड़ी में सोमवार को हरियाणा के उद्योग मंत्री विपुल गोयल अपने फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र में करीब 70 करोड़ के विकास कार्यो का उद्द्घाटन किया. सबसे पहले विपुल गोयल ने फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की अपील पर सेक्टर 31, सेक्टर 59 और 4B में करीब 12 करोड़ की लागत से बनने वाली RMC सड़क और इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट एवं अपग्रेडेशन के लिए 3 बड़े निर्माण कार्य का उद्द्घाटन किया .
उसके बाद उद्योग मंत्री ने फरीदाबाद की अनाज मंडी में 30 करोड़ की लागत से बनने वाले अत्याधुनिक 30 बेड के हॉस्पिटल की आधारशिला रखी. आपको बता दे कि इस इलाके में पिछले कई दिनों से एक हॉस्पिटल की मांग उठती चली आ रही थी. इसी दौरान गोयल ने 14 करोड़ से बनने वाले बहुमंजिला स्कूल के निर्माण का उद्द्घाटन किया. इस स्कूल के बनने से शहर के सैकड़ो बच्चो को लाभ मिलेगा. इतना ही नही गोयल ने 13 करोड़ की लागत से फरीदाबाद के ऐतिहासिक भराई तालाब के जीर्णोद्धार के लिए शिलान्यास किया.
इस मौके पर विपुल गोयल ने कहा है कि ओल्ड फरीदाबाद में 300 करोड़ की लागत के और विकास कार्य चल रहे है. जिसमे बिजली, पानी, सीवर की समस्या से लोगो को निजात मिलेगी, आने वाले दिनों में ओल्ड फरीदाबाद के चारों तरफ एक अच्छा माहौल होगा. लोग ओल्ड फरीदाबाद को नए फरीदाबाद के नाम से जानेंगे. गोयल ने कहा है कि हॉस्पिटल के बनने से करीब पचास हज़ार से ज्यादा की आबादी को फायदा होगा. इतना ही नहीं उद्योग मंत्री का कहना है कि जब से प्रदेश में मनोहर लाल की सरकार आयी है, पूरे फरीदाबाद में चौमुखी विकास हुआ है. सरकार पर विकास कार्यो के लिए पैसे की कमी नहीं है.
इस मौके पर विपुल गोयल के विपक्षी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा है कि सीवर और पानी की लाइन कंप्यूटर में नहीं डाली जाती उसके लिए जगह की खुदाई की जाती है. गोयल का पलटवार यही नहीं रुका उन्होंने विपक्ष पर तंज़ कसते हुए कहा है कि पिछली सरकारों ने ओल्ड फरीदाबाद के लिए कोई काम नहीं किया तो अब वह केवल अफ़वाए फैलाने में लगे है. शहर में आज सीवर और पानी की लाइन डाली जा रही है तो विपक्ष को बुरा लग रहा है. वह सभी से कहते फिर रहे है कि पूरा बाज़ार खोद कर रख दिया है लेकिन मैं उन्हें बता देना चाहता हूँ कि सीवर और पानी की लाइन डालने के लिए जगह की खुदाई की जाती है ना कि कंप्यूटर में लाइन डाली जाती है.