विपुल गोयल ने कोरोना महामारी से बचाव हेतु होम्योपैथी दवाई देने की मुहिम में बढ़ाया एक और कदम

फरीदाबाद: हरियाणा के पूर्व केबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने आज फरीदाबाद में कोरोना महामारी से बचाव हेतु एवं शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने वाली होम्योपैथिक दवा वितरित की । इस दौरान उन्होंने करीब 3500 सफाईकर्मियों, नगर निगम् के स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी, कार्यकारी अभियंता ओमबीर सिंह एवं सफाई कर्मचारी यूनियन के प्रधान बलबीर सिंह बालगुहेर को कोरोना से बचाव हेतु दवाई दी। इससे पहले भी विपुल गोयल अबतक 1 लाख 40 हजार परिवारों को दवा वितरण करवा चुके है।

इस मौके पर गोयल ने कहा कि कोरोना संकट के समय हमारे पुलिसकर्मी अपने दायित्व का पालन बखूबी कर रहे है। इसलिए हमारे पुलिस के जवानों को भी इस दवा की आवश्यकता है। गोयल ने पलवल पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अधिकारी, हरियाणा पर्यटन के प्रबंधक विवेक भारद्वाज और क्षेत्र के सरपंचों को दवा देकर ज्यादा से ज्यादा लोगो तक इस दवा को पहुँचाने की अपील की।

इस मौके पर विजय शर्मा, राज कुमार राज, प्रवीण चौधरी, मनीष राघव, हर्षमनी गोयल, जवाहर बंसल, सुनील आनंद, नरेश नंबरदार, सुरजीत अधाना, कपिल पराशर ओल्ड, बंसीलाल, मुकेश शास्त्री, लतेश कुमार, यशपाल भल्ला व अन्य लोग मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment