आखिर हड़ताली डॉक्टरों की कौन सी 6 मांगें हैं जिनका पूरे देश के डॉक्टर समर्थन कर रहे हैं, जानिए

पश्चिम बंगाल में डॉक्टरों की हड़ताल का असर राजधानी दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में दिखाई दे रहा है. डॉक्टरों की हड़ताल की वजह से मरीज बेहाल हैं, वहीं अब तक कोई ऐसा रास्ता नहीं निकल पाया जिससे डॉक्टरों की हड़ताल को खत्म करवाया जा सके. आखिर बंगाल के हड़ताली डॉक्टरों की कौन सी 6 मांगें हैं जिनका पूरे देश के डॉक्टर समर्थन कर रहे हैं.

1- घायल डॉक्टर और प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों से मिलने आएं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी
कोलकाता के नील रत्न सरकारी (NRS) मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टर की पिटाई के बाद हुई डॉक्टरों की हड़ताल का असर सरकारी अस्पतालों में भी दिखाई दे रहा है. डॉक्टरों ने हड़ताल खत्म करने और काम पर लौटने के लिए सरकार के सामने शर्त रखी है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी घायल डॉक्टर और प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों से मिलने आएं.

2- माफी मांगें ममता बनर्जी
कोलकाता के NRS अस्पताल में बवाल के बाद सीएम ममता बनर्जी ने डॉक्टरों को चार घंटे के भीतर हड़ताल खत्म करने का अल्टीमेटम दिया. मुख्यमंत्री ममता के इस रवैये ने डॉक्टरों के गुस्से को और भड़का दिया. इसके बाद डॉक्टरों ने सड़कों पर प्रदर्शन शुरू कर दिया और कहा कि ममता बनर्जी माफी मांगें.

3- अस्पतालों में सशस्त्र सुरक्षाबलों की तैनाती हो
उत्तर से लेकर दक्षिण भारत तक कई मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में डॉक्टर हड़ताल पर हैं. उनकी मांग है कि अस्पतालों में सशस्त्र सुरक्षाबलों की तैनाती हो और डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए कानून बने. सरकार को ऐसा कानून पारित कराना चाहिए, जिससे डॉक्टरों पर किसी तरह का हमला गैर-जमानती अपराध माना जाए.

4- जांच के दस्तावेज दिखाए जाएं
डॉक्टरों की मांग है कि कोलकाता में हुई जूनियर डॉक्टर की पिटाई करने वालों के खिलाफ सरकार एक्शन ले मामले की जांच के दस्तावेज दिखाए जाएं. डॉक्टरों की मांग है कि इस मामले में पुलिस की लापरवाही के खिलाफ की गई जांच के भी दस्तावेज दिखाए जाएं.

5-अस्पतालों में जरूरी सुविधाएं मुहैया कराई जाएं
डॉक्टरों का कहना है कि ममता बनर्जी राज्य की मुख्यमंत्री हैं, उनके ऊपर पश्चिम बंगाल के लोगों की जिम्मेदारी है. इसलिए मुख्यमंत्री अस्पतालों में जरूरी सुविधाएं भी मुहैया कराएं.

6- डॉक्टरों के खिलाफ मुकदमे खारिज किए जाएं
डॉक्टरों की मांग है कि जिन डॉक्टरों के खिलाफ मुकदमे चल रहे हैं, उन्हें खारिज किया जाए.

Related posts

Leave a Comment