केरल में बाढ़ से आयी भीषण तबाही पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की है कि इस तबाही को राष्ट्रीय आपदा घोषित किया जाये. साथ ही कांग्रेस ने मांग की है कि राहत फंड की राशि को बढ़ाया जाये. कांग्रेस के मुताबिक भारत सरकार का 3000 करोड के नुकसान के मुकाबले मे राहत नाकाफी है।
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल के बाढ़ प्रभावित कुछ इलाकों का दौरा किया. जिसके बाद प्रधानमंत्री ने बाढ़ प्रभावित इलाकों की मदद के लिए 500 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की. यह राशि 12 अगस्त को गृह मंत्रालय द्वारा 100 करोड़ रुपये की देने की घोषणा से अलग होगी.
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला के मुताबिक केरल में बाढ़ ग्रस्त इलाकों की मदद के लिए कांग्रेस की पंजाब-कर्नाटक सरकारों ने 10-10 करोड, पुडुचेरी ने 1 करोड बाढ़ राहत के लिए भेजे है। साथ ही कांग्रेस के सभी सांसद व पूरे देश के MLA-MLC एक महीने का वेतन केरल बाढ राहत के लिए देंगे.
वही मिल रही जानकारी के मुताबिक केरल में बाढ़ से अब मरने वालो का आंकड़ा 357 तक पहुँच चुका है और 4 लाख परिवारों को राहत शिविरों में रहना पड़ रहा है, इसके इलावा 30,000 घर तबाह हो गए हैं और 16,000 कि.मी. सड़कें क्षतिग्रस्त हुई है. चारों ओर तबाही का माहौल है. इसे अब तक की सबसे बड़ी तबाही माना जा रहा है.