भाईचारे का प्रतीक है पंखा मेला: कुंवर ओपी भाटी

ओल्ड फरीदाबाद में मनाया जाने वाले पंखा मेले का आयोजन 26 अगस्त से होगा। दो दिन तक चलने वाले इस मेले के पहले दिन झांकियां निकाली जाती है. जिसमे देवी-देवताओं की झांकियों के साथ कलाकार हैरतअंगेज करतब भी दिखाते नज़र आएंगे. वही अगले दिन दंगल का आयोजन किया जाता है. जिसमे शहर के कई प्रतियोगी हिस्सा लेते है.

कमेटी के संयोजक और समाजसेवी कुंवरओपी भाटी के मुताबिक हर वर्ष रक्षाबंधन पर पथवारी मंदिर से नया पंखा उठाया जाता है. शहर के मंदिरों की परिक्रमा करते हुए पंखा मेला  दरगाह, गुरुद्वारा से होकर निकलता है. पंखा हर वर्ष देवी मां के मंदिर से उठता है और बाद में यहीं मंदिर में चढ़ाया जाता है. ख़ास बात यह है कि इस पंखे को मुस्लिम कारीगर बनाते हैं।

 

साथ ही ओपी भाटी ने कहा है कि यह मेला राजनीती से परे हिन्दू-मुस्लिम भाईचारे को बढ़ावा देता है। इस मेले में “न कोई बड़ा है और न ही छोटा है -सब एक सामान है”. माना जाता है की 300 बर्ष पहले फरीदाबाद में महामारी फ़ैली थी जिससे बचने के लिए लोगों ने माता पथवारी मंदिर पर पंखा चढ़ाया था जिसके बाद से ही यह परम्परा अब तक कायम है.

Related posts

Leave a Comment