भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच खेले गए तीसरे टेस्ट मैच को भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 137 रन हरा कर अपने नाम कर इतिहास रच दिया. भारत की टीम ने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 261 पर समेट दी. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है. क्रिकेट इतिहास में यह पहला मौका है, जब भारत ने ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही टेस्ट सीरीज में मेजबान टीम पर 2-1 की बढ़त ली है. भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 399 रनों का लक्ष्य रखा था और ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी में 261 रन ही बना सका. आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया की ये कुल सातवीं जीत है. साथ ही मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर भारत तीसरी बार कोई टेस्ट जीतने में कामयाब रहा है और इस मैदान पर भारत को 1981 यानी 37 साल के बाद कोई जीत नसीब हुई है. भारत ने आखिरी बार इस मैदान पर कोई टेस्ट 7 फरवरी, 1981 को जीता था.
भारत के लिए पहली पारी में सबसे अधिक पुजारा ने 106 रनों की शतकीय पारी खेली. वहीं कप्तान विराट कोहली ने 82, भारत के लिए डेब्यू करने वाले मयंक अग्रवाल ने 76, रोहित शर्मा ने नाबाद 63, ऋषभ पंत ने 39 और अजिंक्य रहाणे ने 34 रन बनाए. भारत के इस स्कोर के जवाब में ऑस्ट्रेलियाई अपनी पहली पारी में महज 151 रन ही बना पाई. ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में सबसे अधिक कप्तान टिम पेन ने 22 रन बानए. इसके अलावा और कोई बल्लेबाज क्रिज पर नहीं टिक पाया. वहीं दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजी पूरी तरह से लड़खड़ाती हुई नजर आई और ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों के आगे मजह 106 रनों पर ही सिमट गई. इसके साथ ही भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 399 रनों का लक्ष्य रखा। दूसरी पारी में भारतीय टीम की बल्लेबाजी बेहद खराब रही और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों खासकर पैट कमिंस ने शानदार गेंदबाजी कराई। कमिंस ने अपने करियर की बेस्ट गेंदबाजी कराते हुए 27 रन देकर 7 विकेट हासिल किए। कमिंस के अलावा जोश हेजलवुड ने भी 2 विकेट चटकाए.