देश की दो ग़लतफहमी, भाजपा सवर्णों का भला सोचती है-राहुल गांधी कभी प्रधानमंत्री बन पायेंगे: लालकृष्ण आडवाणी

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और उप प्रधानमंत्री रहे लालकृष्ण आडवाणी ने एक तंज के माध्यम से बीजेपी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी की खिचाई की है. लालकृष्ण आडवाणी ने ट्वीट के जरिये कहा है कि “देश की दो ग़लतफहमी..भाजपा सवर्णों का भला सोचती है।..राहुल गांधी कभी प्रधानमंत्री बन पायेंगे।”

ज्ञात हो कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी की प्रधानमंत्री बनने की मंशा जग जाहिर है. कई बार खुले मंच पर भी राहुल ने प्रधानमंत्री बनने की बात की है. जिसके चलते रोजाना बीजेपी के खिलाफ कांग्रेस समेत पूरा विपक्ष लामबंद हो चुका है.

वही दूसरी ओर केंद्र सरकार के द्वारा सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पलटते हुए SC/ST एक्ट में संशोधन कर मूल स्वरूप में बहाल करने पर सवर्णों ने छह सितम्बर को भारत बंद रखा था. मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, महाराष्ट्र सहित कई राज्यों में बंद को लेकर प्रदर्शनकारी सड़क पर उतरे थे.

उस दौरान भी बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने भी सवर्णों के भारत बंद पर चिंता जताते हुए ट्वीट किया था कि “हर पार्टी ख़ुद को निष्पक्ष कहती है। फ़िर आरक्षण में जाति निरपेक्ष क्यों नहीं? क्या कथित सवर्णों में गरीब बेरोज़गार नहीं? क्या कोई आर्थिक आधार पर आरक्षण की हिम्मत कभी जुटा पाएगा?”

Related posts

Leave a Comment