आज देशभर में करवाचौथ का त्यौहार धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. आज सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं. कई इलाकों में अविवाहित लड़कियां भी इस व्रत को रखती हैं ताकि उन्हें अच्छा वर मिले. इस दिन व्रत रखने वाली महिलाएं ना तो कुछ खाती हैं और ना ही कुछ पीती हैं. माना जाता है कि ये निर्जल व्रत होता है और इसमें पानी तक नहीं पिया जाता. इस त्यौहार के लिए महिलाएं और लड़कियां पहले से ही तैयारियां शुरू कर देती हैं. बाजार में शॉपिंग के साथ हाथों में मेंहदी लगाना बीती रात से ही शुरू हो चूका है. कई बार देखा गया है इस दिन पति भी अपनी पत्नी की लम्बी उम्र की कामना रखते व्रत रखते है. आज के दिन बाजार में पूरी तरह से खरीददारी के लिहाज़ से भीड़ भाड़ देखने को मिले रही है.
इस साल चांद शाम में करीब 7.58 बजे निकलेगा. इस बार करवाचौथ की पूजा शाम 5:40 बजे से लेकर 6:50 बजे के बीच में किया जा सकता है. पूजा करने के बाद शाम में 7.58 बजे चांद को देख कर व्रत को खोला जा सकता है. इस वक्त पति अपनी पत्नी को पानी पिलाएंगे और कुछ मीठा खिला कर व्रत खुलवाएंगे.