मोदी सरकार से भी देश के किसानो का कर्ज़ा माफ़ करवा कर रहेंगे: राहुल गाँधी

दिल्ली:  मंगलवार को संसद के शीतकालीन सत्र के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी केंद्र सरकार पर जमकर बरसे. राहुल ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा है कि उनकी पार्टी और विपक्ष के दूसरे दल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ‘दबाव डालकर’ पूरे देश के किसानों का कर्ज माफ करवाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि अगर नरेंद्र मोदी सरकार पूरे देश के किसानों का कर्ज माफ नहीं करती है तो केंद्र में सरकार बनने के बाद कांग्रेस ‘गारंटी के साथ’ यह करके दिखाएगी. साथ ही उन्होंने कहा है कि ‘‘चुनाव प्रचार के दौरान मैंने अपने भाषणों में कहा था कि मुख्य लड़ाई यह है कि एक तरफ गरीब जनता, छोटे दुकानदार हैं और दूसरी तरफ 15-20 उद्योगपति हैं. मोदी जी ने साढ़े चार साल में आम लोगों का पैसा लेकर 15-20 उद्योगपतियों की जेब में डाला है’’

इस दौरान राहुल ने कहा है कि ‘‘सभी पार्टियां मिलकर नरेंद्र मोदी से किसानों का कर्ज माफ करवाकर मानेंगे। किसानों सुन लो कि यह देश आपका है सिर्फ 15-20 उद्योगपतियों का नहीं है। हमने दो राज्यों में छह घंटे के अंदर कर्ज माफ किया और तीसरी जगह होने जा रहा है। हम नरेंद्र मोदी जी पर भी दबाव डालकर करवाएंगे।’

 

Related posts

Leave a Comment