यूपी में गिरोहबंदी, चोरी, लूट, अवैध हथियार के दो दर्जन से अधिक मामलों में शामिल शातिर गैंगस्टर राजेश को क्राइम ब्रांच 85 ने देशी कट्टे सहित किया गिरफ्तार

आरोपी मथुरा तथा अलीगढ़ में कई मुकदमों में है वांछित, आरोपी की यूपी पुलिस द्वारा की जा रही थी तलाश,आरोपी के बारे में यूपी के संबंधित पुलिस थानों को किया जा रहा सूचित

फरीदाबाद- डीसीपी क्राइम मुकेश कुमार मल्होत्रा द्वारा जघन्य अपराधों में शामिल अपराधियों को जल्द से जल्द धरपकड़ के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच 85 प्रभारी जोगिंदर सिंह की टीम ने यूपी में लूट तथा चोरी जैसी 25 से अधिक अपराधिक वारदातों को अंजाम देने वाले गैंगस्टर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम राजेश है जो उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में स्थित गड्डी कोरखारा गांव का रहने वाला है। आरोपी की उम्र 34 वर्ष है और वह उत्तर प्रदेश का एक कुख्यात गैंगस्टर है जिसपर उत्तर प्रदेश में लूट, डकैती चोरी, गिरोहबंदी व अवैध हथियार के पच्चीस से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। क्राइम ब्रांच प्रभारी की टीम में शामिल हवलदार संदीप, विक्रम तथा सिपाही सन्नी भुपानी एरिया में गश्त कर रहे थे कि गुप्त सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई की आरोपी अवैध हथियार के साथ किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा है। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच की टीम भूपानी मोड़ पहुंची। पुलिस को देखते ही आरोपी भागते हुए कट्टा निकालने की कोशिश करने लगा परंतु क्राइम ब्रांच की टीम ने बहादुरी और सूझबूझ का परिचय देते हुए आरोपी को धर दबोचा। आरोपी के कब्जे से एक देसी कट्टा तथा एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। आरोपी को काबू करके थाने लाया गया और उसके खिलाफ अवैध हथियार अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके पूछताछ शुरू की गई। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी बहुत ही शातिर किस्म का अपराधी है जिसपर यूपी के मथुरा तथा अलीगढ़ जिले के थानों में पिछले 6 वर्षों में लूट, चोरी, अवैध हथियार तथा गैंगस्टर एक्ट की धाराओं के तहत दो दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी वहां कई मुकदमों में वांछित चल रहा है और पुलिस द्वारा उसकी तलाश की जा रही है। आरोपी कई बार जेल की हवा खा चुका है और जेल से बाहर आने के पश्चात फिर से इस प्रकार की आपराधिक वारदातों को अंजाम देता है। आरोपी यूपी पुलिस से बचने के लिए फरीदाबाद आया हुआ था और यहां पर अवैध हथियार के बल पर लूट की किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा था कि पुलिस ने उसे पहले ही गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने बताया कि वह मथुरा के किसी व्यक्ति से यह कट्टा काफी समय पहले खरीद कर लाया था। आरोपी अपना गैंग चलाता है जिसमे उसके साथ आठ दस अन्य साथी भी शामिल है और इस प्रकार की अपराधिक वारदातों को अंजाम देते हैं। पुलिस द्वारा यूपी के संबंधित पुलिस थानों में आरोपी के बारे में सूचित किया जा रहा है तथा पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।

Related posts

Leave a Comment