क्राइम ब्रांच 65 ने चोरी के मामले में बेल जंप करने वाले आरोपी पीओ को गिरफ्तार कर भेजा जेल

फरीदाबाद: पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोङा के आदेश व पुलिस उपायुक्त अपराध मुकेश कुमार मल्होत्रा व सहायक पुलिस आयुक्त अपराध सुरेंदर शयोराण के दिशानिर्देशो के तहत कार्यवाही करते हुए क्राइम ब्रांच 65 प्रभारी ब्रहमप्रकाश की टीम ने पीओ के मुकदमे में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम रामवीर है जो पलवल जिले के नांगल गांव का रहने वाला है। आरोपी के खिलाफ वर्ष 2010 में चोरी की धाराओं के तहत सेक्टर 7 थाने में 2 मुकदमे दर्ज किए गए थे जिसमें आरोपी ने एक वैगनआर गाड़ी तथा एक प्लैटिना मोटरसाइकिल चोरी किया था। उसके पश्चात पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया था परंतु आरोपी जमानत पर बाहर आ गया। आरोपी के खिलाफ मामला माननीय अदालत में विचाराधीन था और मुकदमे में आरोपी की तारीख पड़ रही थी। वर्ष 2019 में आरोपी ने तारीख पर जाना बंद कर दिया। कई बार गैरहाजिर रहने पर अदालत ने वर्ष 2019 में आरोपी को पीओ घोषित कर दिया और उसके खिलाफ सेक्टर 7 थाने में पीओ का मुकदमा दर्ज करके आरोपी की तलाश की गई। इसके पश्चात आरोपी जगह बदल बदल कर फरार रहने लगा। क्राइम ब्रांच की टीम ने मामले में आगे कार्रवाई करते हुए गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर कल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने बताया कि वह पुलिस के हाथ ना लगे इसके लिए अपना स्थान बदलकर दूसरी जगह काम करने लगा था परंतु पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

Related posts

Leave a Comment