विपक्ष का अविश्‍वास प्रस्‍ताव गिरा, मोदी सरकार के समर्थन में 325 वोट.

सरकार के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव 325 वोट के मुक़ाबले 126 वोट के अंतराल से गिर गया. सरकार के पक्ष में 325 वोट पड़े वही विपक्ष को केवल 126 वोट मिले. मोदी सरकार के कार्यकाल में यह पहला अविश्वास प्रस्ताव है. प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पार्टी पर तंज कसते हुए इसे अहंकारवश लाया गया प्रस्ताव बताया. डेढ घंटे के अपने भाषण में मोदी ने विपक्ष द्वारा लगाये गए सभी आरोपों का करारा जवाब दिया.

अविश्वास प्रस्ताव के दौरान राहुल गाँधी का मोदी से गले लगना और राहुल गाँधी की ‘आंखों में आंखें नहीं डाल पाने’’ वाली टिप्पणी पूरे दिन देश भर की मीडिया पर बहस का मुद्दा बनी. मोदी ने इसके जवाब में चुटकी लेते हुए कहा एक गरीब मां का बेटा, पिछड़ी जाति से आने वाला आपसे ऐसा साहस कैसे कर सकता है?’ प्रधानमन्त्री ने कांग्रेस को करारा जवाब देते हुए कहा की आंखों में आंख डालने पर सुभाष चंद्र बोस, सरदार पटेल, च्नद्र शेखर आज़ाद, जय प्रकाश नारायण, चौधरी चरण सिंह, शरद पवार आदि को अपमानित किया गया.. कैसे उन्हें ठोकर मार के बाहर निकाल दिया गया. मोदी ने कहा के “मैं सारा कच्चा चिठ्ठा खोल सकता हूँ”. उन्होंने कहा की “हम तो कामदार है भला नामदार की आँख में आँख कैसे डाल सकते है”.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर की जरिये जानकारी शेयर की.

मोदी ने विपक्ष पर फिर से तंज कसते हुए कहा, ‘मैं प्रार्थना करूंगा कि साल 2024 में आपको इतनी शक्ति दे कि आप फिर अविश्वास प्रस्ताव लाएं. मेरी आपको शुभकामनाएं.’

Related posts

Leave a Comment