सिग्नेचर ब्रिज पर हुआ हादसा, डिवाइडर से टकराकर दो युवकों की हुई मौत

शुक्रवार को दिल्ली में सिग्नेचर ब्रिज से गिरकर दो बाइक सवारों की दर्दनाक मौत हो गई. कहा जा रहा है कि दोनों शख्स केटीएम बाइक पर सवार थे और डिवाइडर से टकराकर पुल से नीचे गिर गए. मृतकों में एक का नाम डॉक्टर सत्या विजय शंकरन है जो 23 साल के थे और दिल्ली के हिंदू राव अस्पताल में इंटर्नशिप कर रहे थे. डॉक्टर सत्या विजय रांची के रहने वाले थे जबकि दूसरे मृतक का नाम चंद्रशेखर है जो दिल्ली के खानपुर के रहने वाले थे. यह दुर्घटना ब्रिज के लेफ्ट टर्न लूप पर सुबह करीब 8.40 बजे हुई.

साथ ही बताया जा रहा है कि ब्रिज पर निकले वायर में दोनों लोगों की बाइक फंस गई. चूंकि बाइक की रफ्तार ज्यादा थी ऐसे में पल भर में ही उनका संतुलन बिगड़ा और दोनों ब्रिज से नीचे गिर गए. हालांकि पुलिस ने इस बात से इनकार किया है कि सेल्फी की वजह से ये हादसा हुआ है. पुलिस ने शुरुआती जांच के बाद स्टंट की आशंका को भी खारिज कर दिया है. पुलिस उपायुक्त ए.के.ठाकुर ने कहा, “दोनों लोगों को नजदीक के अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.” उन्होंने कहा, “यह हादसा लेफ्ट टर्न पर हुआ है इसलिए यह स्टंट का मामला नहीं लग रहा.” आपको बता दे कि  सिग्नेचर ब्रिज आम लोगों के लिए चार नवंबर को खोला गया था.

Related posts

Leave a Comment