शुक्रवार को पाकिस्तान की आर्थिक राजधानी कराची में चीनी कॉन्सुलेट के बाहर आतंकियों ने हमला बोल दिया. इस हमले में 2 सुरक्षाकर्मियों की जान चली गई, जबकि एक अन्य शख्स घायल हो गया. गोलीबारी के बाद मुठभेड़ में तीन आतंकियों को भी मार गिराया गया. घटनास्थल पर भारी संख्या में सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुबह करीब 9:30 बजे कुछ आतंकी हाथों में हैंड ग्रेनेड और हथियार लेकर कॉन्सुलेट के पास फायरिंग करने लगे.
साथ ही थोड़ी देर बाद पाकिस्तान के राज्य खैबर पख्तूनख्वा में धमाका हुआ जिसमे कम से कम 25 लोग मारे गए हैं, जबकि अनेक लोग घायल हुए. खबरों के मुताबिक ये धमाका एक धार्मिक स्थल के बाहर हुआ. इस धमाके में कम से कम 35 लोग जख्मी हुए हैं. अधिकारियों का कहना है कि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. धमाके के बाद इलाके सुरक्षाबलों ने इलाके को अपने घेरे में ले लिया और जांच की जा रही है.