स्वछता कमेटी की चेयरमैन एवं पार्षद गीता रेक्सवाल ने लगायी फटकार.. एक्को ग्रीन कंपनी को जल्द कूड़ा उठाने के दिए आदेश.

फरीदाबाद के वार्ड नंबर 23 की पार्षद एवं स्वछता कमेटी की चेयरमैन गीता रेक्सवाल ने एक्को ग्रीन कंपनी द्वारा हर घर से कूड़ा न उठाने पर कंपनी के अधिकारियो की मीटिंग ली इस मीटिंग में कंपनी के प्रोजेस्ट हेड संजीव अग्रवाल समेत जोनल मैनेजर हरीश द्विवेदी मौजूद रहे ..पिछले कई दिनों से वार्ड नंबर 23 में कूड़ा न उठाने को लेकर तमाम शिकायते मिल रही थी.

 

आपको बता दे की वार्ड नंबर 23 के अंतर्गत कई कालोनियां आती है..एक्को ग्रीन कंपनी को हर घर से कूड़ा उठाने की जिम्मेदारी दी गयी है. कॉलोनी के लोगों के मुताबिक कूड़ा उठाने वाली गाडी रोजाना नही आती है, जिस दिन गाडी आ भी गयी तो गली के बाहर से ही तुरंत निकल जाती है जिससे आसपास की गलियों में कूड़े के ढेर लग जाते है.

शिकायतों को सुनने के बाद पार्षद एवं स्वछता कमेटी की चेयरमैन गीता रेक्सवाल और पूर्व पार्षद ओम प्रकाश रेक्सवाल ने एक्को ग्रीन कंपनी के अधिकारियो को कूड़ा उठाने वाली गाड़ियों की संख्या बढ़ाने और हर घर से कूड़ा उठाने के लिए सख़्त हिदायत दी है.

Related posts

Leave a Comment