फीफा फुटबॉल वर्ल्ड के फाइनल में फ्रांस ने क्रोएशिया को 4-2 से हराकर विश्व कप अपने नाम कर लिया. फ्रांस ने दूसरी बार विश्व कप जीतने का गौरव हासिल किया है.
फीफा फुटबॉल वर्ल्ड की कुछ मुख्य बातें:
2018 का फीफा फुटबॉल वर्ल्ड कप 21वां फीफा वर्ल्ड कप था. जिसकी मेज़बानी इसबार रूस ने की.
14 जून-15 जुलाई के बीच चले इस फुटबॉल महाकुम्भ में विश्व की 32 टीमों ने हिस्सा लिया.
इस दौरान 64 मैच खेले गए जिसमे फ्रांस फुटबॉल विश्व कप विजेता रहा,
क्रोएशिया उप विजेता बना, जबकि इस वर्ल्ड कप की सबसे मजबूत दावेदार मानी जा रही बेल्जियम की टीम तीसरे नंबर पर रही. फ्रांस ने बेल्जियम को सेमीफइनल में हराकर फाइनल में जगह बनाई थी.
इंग्लैंड को चौथा स्थान प्राप्त हुआ.
इस पूरे वर्ल्ड कप में तकरीबन 169 गोल हुए.
बेस्ट गोलकीपर का अवार्ड्स बेल्जियम के गोलकीपर थिबौत निकोलस कॉर्टोइस को मिला.
बेस्ट खिलाड़ी का अवार्ड क्रोएशिया टीम के कप्तान और मिलफील्डर लुका मोर्डिक को मिला.
2006 इटली , 2010 स्पेन और 2014 फुटबॉल वर्ल्ड कप विजेता जर्मनी इन तीनो टीम में से कोई भी सेमीफइनल तक नहीं पहुँच सकी.
मेजबानी कर रही रूस की टीम का सफर क्वाटर फाइनल तक ही रहा. रूस को क्रोएशिया के हाथो हार का सामना करना पड़ा.