नाटकीय ढंग से गिरफ्तार पी. चिदंबरम की आज सीबीआई कोर्ट में होगी पेशी

नई दिल्ली : आईएनएक्स मीडिया मामले में बुधवार रात नाटकीय घटनाक्रम के बाद गिरफ्तार कोंग्रेस नेता पी. चिदंबरम से सीबीआई के अधिकारी रातभर सवाल पूछते रहे। सीबीआई ने चिदंबरम को आईएनएक्स मीडिया मामले में बुधवार रात को हाईवोल्टेज ड्रामा के बाद गिरफ्तार कर लिया था। जांच एजेंसी चिदंबरम को आज कोर्ट में पेश करेगी। बता दें कि सीबीआई और ईडी की निगाह से बचते रहे वरिष्ठ चिदंबरम बुधवार को नाटकीय अंदाज में कांग्रेस मुख्यालय में प्रकट हुए और प्रेस कांफ्रेस में खुद को निर्दोष बताया। वह अपने जोर बाग स्थित आवास पहुंचे। इस बीच लुकआउट नोटिस जारी करने वाली सीबीआई और ईडी की टीम उनके घर जा पहुंची। दरवाजा बंद देख सीबीआई की टीम दीवार फांदकर अंदर गई और उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

चिदंबरम को गिरफ्तार किए जाने के बाद उनसे सीबीआई हेडक्वॉर्टर में रात में ही पूछताछ शुरू हो गई। इस दौरान उन्हें डिनर के लिए भी पूछा गया, लेकिन चिदंबरम ने कुछ भी खाने से इनकार कर दिया। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो चिदंबरम ने रात में अकेले डर लगने का हवाला देकर हवालात जाने से इनकार कर दिया तो सीबीआई के एक अधिकारी कमरे में उनके साथ रुके रहे। सीबीआई ने चिदंबरम से कई सीधे सवाल पूछे, मसलन एफआईपीबी के नियमों में बदलाव का विरोध क्यों नहीं हुआ, कार्ति और इंद्राणी मुखर्जी की मुलाकात कैसे हुई थी, घूसकांड का पैसा कहां से कहां गया आदि? 

रिमांड मांगेगी सीबीआई

सीबीआई चिदंबरम को राउज ऐवेन्यू के सीबीआई कोर्ट में पेश करेगी। जांच एजेंसी पूर्व वित्त मंत्री की 14 दिन की हिरासत मांग सकती है। वहीं प्रवर्तन निदेशालय भी कोर्ट में चिदंबरम की हिरासत की मांग कर सकता है। 

उधर, चिदंबरम के वकीलों की पहली प्राथमिकता होगी कि उनके लिए जल्द-से-जल्द जमानत ली जाए। चिदंबरम के वकीलों को उसी कोर्ट में जमानत की अर्जी डालनी होगी, जहां सीबीआई उन्हें पेश करेगी। यदि यहां से उनकी जमानत पर अर्जी खारिज हो जाती है तो उन्हें उच्च अदालत का रुख करना होगा। 

कांग्रेस पार्टी चिदंबरम के मुश्किल दौर में उनके साथ खड़ी नजर आ रही है। जहां कपिल सिब्बल, सलमान खुर्शीद और अभिषेक मनु सिंघवी जैसे सीनियर कांग्रेस नेता अदालत में उनकी पैरवी करते हुए नजर आए, वहीं राहुल और प्रियंका गांधी ने पहले ही चिदंबरम के समर्थन में ट्वीट कर अपनी मंशा साफ कर दी है। बुधवार रात भी चिदंबरम की प्रेस कॉन्फ्रेंस में सिब्बल, सिंघवी के साथ मल्लिकार्जुन खड़गे और कई अन्य वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कांग्रेस दफ्तर में मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment